पटना, 05 जनवरी 2025

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सुसज्जित वाहनों की मदद से राजनीति का ढोंग करने वाले प्रशांत किशोर को बिहार की राजनीति की समझ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महज निजी स्वार्थों को लेकर उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति प्रशांत किशोर के बस की बात नहीं है। यह राज्य जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, जन नायक कर्पूरी ठाकुर जैसे महानायकों की समाजवादी राजनीति से ओत प्रोत रहा है और कर्पूरी ठाकुर, जो गरीबों के हक की लड़ाई साइकिल और रिक्शा से चलकर लड़ा करते थे, मृत्युपर्यंत अपनी मकान की बात तो छोडिए अपना निजी वाहन तक नहीं खरीद पाए । जबकि वो दो दफे बिहार के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कहा कि उस बिहार में करोड़ों रुपया की वैनिटी वैन लेकर प्रशांत किशोर राजनीति में उतर रहे है और करोड़ों रुपया अपने ऊपर खर्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति को बिहार ने कभी ना स्वीकार किया है और न ही कभी करेगा। बिहार इसका साक्षात उदाहरण है। लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने इसलिए स्वीकार किया था कि वो गरीब परिवार से आए पर जैसे ही उन्होंने अमीर बनने की कोशिश की बिहार ने लालू प्रसाद यादव को नकार दिया। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वो भी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक वैद्य के बेटे हैं । इनकी ईमानदारी, स्वच्छ छवि, बिहार और बिहार के गरीबों के प्रति पीड़ा ही उनकी राजनीति का स्तंभ बना हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी , लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के समाजवाद को अपने जीवन में उतारा जिसके कारण बिहार इन्हें स्वीकार करता रहा है ।
ऐसे बिहार में अपने जीवन पर करोड़ों रुपया खर्च करने वाले और करोड़ों की ‘वैनिटी वैन’ की राजनीति करने वाले प्रशांत किशोर को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और कभी माफ नहीं करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed