पटना 09 जनवरी 2025

सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पटना के बामेती सभागार में आयोजित महिला किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि जब तक आधी आबादी की भागीदारी नहीं होगी तो समाज के किसी भी क्षेत्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। इस कार्यशाला का मूल मकसद कृषि क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं औऱ हितधारकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है। अपने अनुभवों को साझा करना है। वही आने वाली चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा करना है। साथ ही विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं से जानकारी प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंचों पर खुलकर ऐलान किया है कि वह महिला किसान उत्पादक समूह की भरपूर मदद करेंगे। यह संगठन खेती को विकसित करने के लिए एक आंदोलन का रूप ले रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या है। हमें परिवर्तित हो रहे जलवायु में किन फसलों की खेती करनी चाहिए इसका भी हमें ध्यान रखना होगा और नए तरीके से खेती करनी होगी। आपने जो किसान उत्पादक संगठन बनाया है इसका उद्देश्य ऐसा वातावरण बनाना है जिसमें आप अपने कृषि उपज को सामूहिक रुप से व्यवस्थित औऱ प्रबंधित कर सके। बिहार में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि आधारित है और राज्य की बड़ी आबादी कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था से संचालित होती है। इसलिए आधी आबादी यानी महिलाओँ को कृषि कार्यों में प्रत्य़क्ष रुप से जुड़ना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महिलाओं के सशक्तिकरण एवं हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने की सोच को लेकर कार्यशाला सारानीय है। पटना के बामेती सभागार में आयोजित महिला किसान उत्पादक संगठनों की कार्यशाला में पहुँचे कृषि मंत्री ने छह महिला किसान उत्पादक संगठनों को सम्मानित भी किया।

श्री पांडेय ने कहा कि भारत सरकार सौर ऊर्जा पर लगातार कार्य कर रही है इसलिए आपको भी सौर ऊर्जा से सिंचाई कैसे करें इस पर ध्यान देने की जरुरत है। ऐसे कार्यशालाओँ को जिला और उससे भी निचले स्तर पर करने की जरुरत है ताकि महिला किसान उत्पाद संगठनों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। आप कृषि कार्यों को लगन से सीखेऔर आगे बढे साथ ही देश के निर्माण में प्रत्यक्ष रुप से कार्य करें ये हमारी सोच है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed