पटना 10 जनवरी 2025

शुक्रवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर पार्टी के माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहें।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन सहनी ने कहा कि राजद नेता आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी का राजनीति या चुनाव से कोई संबंध नहीं है। जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से अपना काम करती है।

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन भी जिलों में विकास योजनाओं की सौगात दी थी आज उसे कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति भी प्रदान की गई। विकास के प्रति हमारे नेता के ईमानदार सोच और मजबूत संकल्प का यह परिचायक है। प्रगति यात्रा को लेकर विपक्ष के आरोपों में कोई दम नजर नहीं आता है। मदन सहनी ने कहा कि इंडी गठबंधन तो उसी दिन धराशायी हो गया था जिस दिन हमारे नेता उससे अलग हुए थे और आज उस गठबंधन का कहीं कोई राजनीतिक औचित्य नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed