पटना 11 जनवरी 2025
बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स संगठन की ओर से आयोजित मिलर स्कूल में आयोजित इलेकन के दूसरे दिन विद्युत उपभोक्ता एवं विद्युत सामग्री विक्रेताओं की भीड़ देखी गई। इस प्रदर्शनी में आए लोग अपने पसंद के इलेक्ट्रिक सामग्री को देख रहे थे और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे ।
बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अनिल रिटोरिया ने बताया इस आयोजन को लेकर उनका संगठन बहुत दिन से तैयारी कर रहा था और प्रदर्शनी में आए लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रख रहा था। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लोगों के पसंद की लेटेस्ट विद्युत प्रयोग की सामग्री को मंगवाया जाता है और उसे डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कंपनियों के द्वारा कराई जाती है।
एक्सपो में विभिन्न प्रकार के आधुनिक बिजली के उओकरण लोगों को बहुत पसंद आ रहे थे। प्रदर्शनी में अपने स्टाल पर मौजूद मल्होत्रा पीवीसी इलेक्ट्रिक कंडयूड पाइप के मालिक रमेश चंद्र मल्होत्रा ने बताया कि वह विगत इस क्षेत्र में 40 साल से काम कर रहे हैं और हमेशा अपने उत्पाद को उच्च स्तर पर बनाकर ग्राहकों तक उपलब्ध करा रहे हैं। पाइप की गुणवत्ता अच्छी हो इसके लिए बेहतर प्लास्टिक मिश्रण का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उन्होंने आई एस आई मार्क का अर्जित किया।
प्रदर्शनी में पॉलिसी के डीएम आशुतोष चौबे ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से वायर केबल के क्षेत्र में इंडस्ट्रियल लाइटिंग फैन स्विच वेयर कॉल वेल्स प्लगस जैसी सामग्रियों के अलावा सोलर प्रोडक्ट की काफी मांग डीलर वह ग्राहकों के द्वारा हो रही है । बिहार के उद्यमीयों ने भी इस एक्सपो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है, इनमे दुर्गा पाइप और फिटिंग्स के निर्माता उल्लेखनीय हैं। इनके अलावा कलर के उत्पाद भी उपभोक्ताओं को प्रभावित कर रहे है।