पटना 11 जनवरी 2025

श्रद्धेय सुशील मोदी जी के जयंती के अवसर पर सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान द्वारा आहूत सेवा सप्ताह के सातवें दिन शनिवार को राजधानी के पटना मां ब्लड बैंक, दरियापुर में संस्थान में रक्तदान किया गयाl इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया l ज्ञातव्य हो कि 5 जनवरी से ही लगातार रक्तदान किया जा रहा हैl आज सातवें दिन भी यह जारी रहा l

आज रक्तदान के दौरान 45 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया l दिवंगत सुशील कुमार मोदी जी के द्वारा मां ब्लड बैंक को 42 लख रुपए की लागत से निर्मित बस दी गई थी l जिसके कारण सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी रक्तदान शिविर लगाकर अभी तक 3800 लोगों ने रक्त रक्तदान किया है l मां ब्लड बैंक के निर्माण में स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी का अहम योगदान था l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार मोदी जी की धर्मपत्नी जेसी सुशील मोदी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है/ हर एक इंसान को इस अभियान से जुड़कर मानव सेवा करनी चाहिए/ उन्होंने कहा कि सुशील जी हमेशा असहाय लोगों की सेवा करते थे और उसका प्रचार प्रसार नहीं करते थेl

संस्थान के मुख्य संस्थापक दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि संस्थान सुशील जी के आदर्शों पर चलकर समाज के निचले तबके के लिए अनवरत सेवा कार्य चलाएगा, इसमें मां ब्लड बैंक परिवार से सहयोग मांगा l एम पी जैन ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में संस्थान के मुख्य संस्थापक दीपक अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुधीर सिंह, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अधिवक्ता, अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मुकेश हिसारिया, नीरज पटेल, दीपक बिहारी, डॉ गौतम मोदी, नंदकिशोर अग्रवाल, मनीष बनेतिया रणजीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed