पटना 16 जनवरी 2025
जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ ने बेलागंज उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बेलागंजवासियों का आभार जताने के लिए स्थानीय जी.डी. मैरेज हॉल में आभार सभा की।

इस अवसर पर विधायिका मनोरमा देवी, कंचन गुप्ता, धनजी प्रसाद, मुकेश जैन, अरविन्द निराला सिन्दूरिया, गणेश कानू, सुजित पाठक, प्रकाशराम पटवा, पूनम झा, तनोज कानू, दीपू गुप्ता, उमेश अग्रवाल, बिनोद गुप्ता, अरुण गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुरेन्द्र साह, उमेश साह, पंकज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, लालजी बाबू , विनोद यादव, नीरज अग्रवाल ,शंभू गुप्ता , नवीन कुमार गुप्ता, संजू लाल साह, बबलू गुप्ता, राकेश कुमार, संजय कुमार , राखी गुप्ता, टोनी गुप्ता, सुमनलता कुशवाहा, कुणाल गौरव समेत सेंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बेलागंज उपचुनाव में मतदाताओं ने जात-पात से ऊपर उठकर न्याय के साथ विकास के लिए वोट दिया और विपक्ष के सारे समीकरण को ध्वस्त करते हुए 34 वर्षों का इतिहास बदल कर रख दिया। इसके लिए मैं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी समेत पूरे एनडीए परिवार की ओर से बेलागंजवासियों के प्रति आभार जताता हूँ। मैंने चुनाव-प्रचार के दौरान वादा किया था कि जीत का उत्सव यहीं आकर मनाऊँगा और आज मैं आपलोगों के बीच हाजिर हूँ। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में खुशियों और उपलब्धियों के कई पल देखे हैं, लेकिन ये पल सचमुच बेहद खास है।

श्री सर्राफ ने आगे कहा कि इस जीत के साथ ही बेलागंज में संभावनाओं के अनगिनत द्वार खुल गए हैं। बेलागंज के मतदाताओं ने केवल एनडीए के उम्मीदवार को जिताया ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सारी रुकावटें भी दूर कर ली हैं। डबल इंजल की सरकार का काम अब यहाँ डबल रफ्तार से हो सकेगा। ध्यातव्य है कि श्री सर्राफ ने सभा से पूर्व स्थानीय काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बेलागंजवासियों के बेहतर भविष्य के लिए मैंने एनडीए उम्मीदवार की जीत की प्रार्थना की थी, जिसे माता ने सुन लिया। विधायका मनोरमा देवी ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे जिस उम्मीद से यहाँ का उम्मीदवार चुना और यहाँ की महान जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे वोट दिया, मैं उस पर खरा उतरने के लिए जी-जान लगा दूँगी। जिन्होंने मुझे वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया सबके लिए एक समान काम करूँगी। बेलागंज को विकास के मानचित्र पर स्थापित कर पाऊँ, यही मेरा जीवन का उद्देश्य होगा।