बिहटा, 17 मार्च 2023
बिहटा थानाक्षेत्र में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है जहां एक शिक्षक के इकलौते पुत्र का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया और बेटे के ही व्हाट्सअप ऑडियो से ₹40लाख की फिरौती मांगी गई।मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित सह श्रीरामपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक का इकलौता पुत्र सह कक्षा छ का छात्र तुषार कुमार का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया और यहां तक कि तुषार कुमार के व्हाट्सएप से ही अपराधियों ने 40लाख रुपए की फिरौती मांगी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया।जिसके बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
इस संबंध में पीड़ित पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि कल शाम को तुषार कोचिंग से पढ़ कर आने के बाद खेलने के लिए बाहर गया वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसी दौरान तुषार के वाट्सएप से अपराधियों द्वारा 40 लाख की फिरौती मांगी गई है जो नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई वहीं पुलिस में ना जाने की भी धमकी दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने बिहटा थाने में पूरे मामले को बताया और फिर मामला दर्ज किया गया।
इधर घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जहां बताया गया कि उनके पुत्र तुषार कुमार का अपहरण हुआ है और 40लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस नंबर और लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है इसके अलावा क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।
वही घटना की जांच में पहुंचे दानापुर के प्रभारी एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि कल रात्रि 11:00 बजे बिहटा थाने में एक लिखित शिकायत मिली कि एक स्कूली छात्र का अपहरण हो गया है बच्चे के पिता के द्वारा लिखित शिकायत किया गया जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है साथ ही जांच के क्रम में यह भी बात सामने आई है कि व्हाट्सएप ऑडियो के जरिए 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी फिलहाल ऑडियो की भी जांच की जा रही है इसके अलावा अपहरण मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है तकनीकी सहारे के जरिए पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।