पटना 14 अप्रैल 2023

देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ,बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम, पटना के तत्वावधान में शुक्रवार को विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान उत्सव का आयोजन आर्यभट्ट ,भारत रत्न डॉ बाबासाहेब बी. आर.आंबेडकर एवं वैसाखी पर्व को समर्पित किया गया। विज्ञान उत्सव की अध्यक्षता विजय प्रकाश भा. प्र. से. (से.नि.) अध्यक्ष बिहार विद्यापीठ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव रंजन, कुलसचिव, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, ने कहा कि यह विज्ञान उत्सव टी एल एम के निर्माण और उपयोग को प्रोत्साहित करता है।

डॉ कुमारी अंजना उप कुलसचिव आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत प्रासंगिक है कि मिट्टी की ऊपरी परत को कैसे संरक्षित किया जाए य एक चुनौती है। आर्यभट्ट अगस्त,सुश्रुत को सरल भाषा में पढ़ने की आवश्यकता हैं।, डॉ शंकर कुमार, विभागाध्यक्ष ( भौतिक विज्ञान) पटना सांइस कालेज, पटना डॉ संतोष कुमार विभागाध्यक्ष (भौतिक विज्ञान)आर्ट साइंस, एण्ड कामर्स कालेज ने विज्ञान उत्सव को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा संबोधित किया। विजय प्रकाश एवं आगत अतिथियों द्वारा विज्ञान उत्सव का उद्घाटन किया गया। विज्ञान उत्सव के आयोजन की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए विजय प्रकाश ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम आर्यभट्ट , बाबासाहेब बीआर आंबेडकर,और वैसाखी जुरशीत को स्मरण एवं नमन करते हुए बताया कि महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं में विज्ञान शिक्षण की नवाचारी प्रायोगिक विधियों- प्रविधियों के कौशल विकसित होंगे। साथ ही विज्ञान उत्सव आयोजन के कौशल विकसित होंगे, वहीं वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास होगा।

विज्ञान उत्सव में डी ईएड की द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु,शशांक कुमार, पूजा सिंह,प्रिंसी सुनिता प्रकाश का परावर्तन, श्वसन तंत्र,पवन चक्की,बी एड की प्रशिक्षु अम्लीयता राज, गौतम कुमार, लाडली कुमारी,नीलम कुमारी, नेहा कुमारी शिवानी शशि ने क्रमश इलेक्ट्रिक फैन,, प्रकाश संश्लेषण,जल चक्र स्कूल आफ क्रियेटिव लर्निंग अटल टिंकरिंग लैब बच्चों द्वारा रोबोटिक आधारित ड्रम, राष्ट्रीय ध्वज, प्रदर्शनी लगाई गई।नीतू, निकिता जल शोधन,अमन कुमार मिनी य कर कूलर,दीपा रानी चार्जिंग स्टेशन,नीतू कुमारी वाटर डइशपएंशर, श्रुति नुसरत सौंदर्य पद्धति, विनती आनंद स्टेट ऑफ मेंटर,इथेन गैस के अवयवों अनिशा कुमारी श्रुति रक्त प्रवाह,भारती अंकिता सौर्य पद्धति,शशि कुमारी,उत्तम,विन्ध्याचल कुमार परवलयिक सोलर ,
अमल प्रकाश पाचन क्रिया, अनामिका जल चक्र विकाश कुमार डी सी मोटर, लक्ष्मी प्रसाद, आदित्य प्रकाश, इलेक्ट्रिक सर्किट माडल, नेहा कुमारी प्रथम उपचार,मानवी,इंदू, अरूणा, न्यूटन का नियम झूले के द्वारा पल्लवी जैन,जल स्तर निर्देशक, नीतीश कुमार, स्वचालित आफ आनर,
शिखा कुमारी,सुशांत कुमार,वंशा सिंह, अमित कुमार ब्रजेश कुमार, लाडली कुमारी, लिटमस टेस्ट जबकि लिटमस की खोज नहीं हुई थी,
घरेलू वस्तुओ के उपयोग से हाइड्रोजन गैस बनाना, नारंगी के छिलके का रेशों पर प्रभाव,मिनी कुमारी, खुशबू आभा रानी, क्रमशः यूनरई सिस्टम, सेटेलाइट, ट्रेफिक लाइट,प्रसेनजीत कुमार,अमित तिवारी, राकेश कुमार रंजन, उर्मी देव शर्मा,प्राची रविश कुमार,दिव्याशा हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक प्रेसर,निधि कुमारी,ट्री हाउस, अंजलि कुमारी,उत्तम कुमार, सलोनी गोस्वामी, अनामिका कुमारी, वेस्ट मटेरियल से निर्मित सामग्री, स्वेता कुमारी,अमन कान्त,प्रिति कुमारी, सुरभि कुमारी, अंजलि कुमारी, निक्की चन्द्रा, तितली का जीवन चक्र,वायु प्रदूषण,जल चक्र,काजल राज, द्वारा जल कुआं, अंकित कुमार प्राया द्वारा डी एन ए,मुनिता कुमारी, सौर्य घर
जे सी बोस की जीवनी पर नाटक जिसमें ब्रिटिश हुकूमत के विरोध और अवरोध की दास्तान था।
आगत अतिथियों को डा पूनम वर्मा प्रचार्य ने स्वागत किया। इस अवसर पर विवेक रंजन, वित्त मंत्री, डॉ मृदुला प्रकाश निदेशक शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय, डॉ वाई एल दास, निदेशक शोध, प्रमोद कर्ण, शादमा शाहिन, मिताली मित्रा, रजनी रंजन,, चन्द्रकान्त आर्य, रीना चौधरी, रीम्पल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अशोक कुमार, निखिल कुमार, कमलेश कुमार आदि प्राध्यापक तना सभी बीएड एवं डी एल एड के प्रशिक्षु की सक्रिय भूमिका विज्ञान उत्सव में रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.