सुपौल, 26 जुलाई, 2023

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), दरभंगा द्वारा सुपौल के बी.एस.एस. कॉलेज मैदान में वर्तमान केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों की खासकर कॉलेज के विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।
कुछ विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी से योजनाओं के बारे में जानकारी नोट कर रहे थे, तो कुछ योजनाओं के विषय में जानकारी के लिए फोटो खींच रहे थे। प्रदर्शनी देख कर लोट रहे लोग आपस में मोदी सरकार के कामों की काफी तारीफ कर रहे थे। प्रदर्शनी देख कर लोट रहे विद्यार्थियों से जब हमने प्रदर्शनी के विषय में बात कि तो उन्होंने एक सुर में कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हमने पहले कभी नहीं देखी थी, इस प्रदर्शनी को देख कर बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार पिछले 9 वर्षों में किये गए विभिन्न कार्यों को विस्तार से डेटा के साथ दिखाया गया है, जो हम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदर्शनी को हर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में देखनी चाहिए, जिससे वो केन्द्र सरकार के कामों का उचित मूल्यांकन कर सकेंगे।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए युवा बहुत उत्साहित हैं और सुबह से ही प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्र छात्राओं की भीड़ देखने को मिली।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आज सुबह एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में कॉलेज के एन.सी.सी. के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में इसी बी.एस.एस. कॉलेज के लगभग 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में सबसे अच्छा चित्रकारी के लिए प्रथम तीन प्रतिभागियों को कल समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। दूसरी ओर पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा भी गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed