प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी के प्रगति मैदान में नवनिर्मित प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) का उद्घाटन किया जिसे ‘भारत मंडपम’ के नाम से जाना जाएगा. आईईसीसी परिसर का पुनर्विकास करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के तौर पर किया गया है. इसका परिसर करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. भारत मंडपम के उद्घाटन समारोह में करीब 3,000 मेहमान शामिल हुए. इनमें मंत्रिमंडल के सदस्य, उद्योग एवं फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे. इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया.पीएम ने इस दौरान स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया.

इस उद्घाटन समारोह में पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, अभिनेता आमिर खान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है. इसमें सितंबर के महीने में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी भी की जाएगी. 

इस बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता सात हजार लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठने की क्षमता से ज्यादा है. इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है.

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में AIC बिहार विद्यापीठ के चीफ ऑपरेटिंग अफसर प्रमोद के कर्ण और मैनेजर, एम अस एम इ AIC बिहार विद्यापीठ, आशीष भास्कर भी ने भी भाग लिया। AIC बिहार विद्यापीठ के चीफ ऑपरेटिंग अफसर प्रमोद के कर्ण ने कहा किइस ऐतिहासिक ‘भारत मंडपम’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य कि बात है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के साथ संसथान से जुड़े कई स्टार्ट अप कंपनियों के संचालको को भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनाने का अवसर मिला।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed