पटना: 28 जलाई 2023

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार, रामदास अठावले, बिहार दौरे के क्रम में 29जुलाई (शनिवार) को बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक राजकीय अतिथि गृह पटना में होगी, जहाँ पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं के राज्य में कार्यान्वयन को लेकर केंदीय मंत्री समीक्षा करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को राजकीय अतिथि गृह, पटना में ही संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बाद में बिहार के राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे। साथ ही, अपरहन तीन बजे बिहार विधान परिषद के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान द्वारा संसद भवन में दिए गए भाषणों की संग्रहित पुस्तक का लोकार्पण करेंगें।
केंद्रीय मंत्री 28 जुलाई को मुंगेर का दौरा कर सड़क मार्ग से पटना आएगें। 29 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे रात्रि में पटना से विमान द्वारा मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed