नवादा ,9 नवंबर 2022
नवादा के एक कोचिंग क्लास में अगली बेंच पर बैठने को लेकर छात्रों हुए विवाद के बाद गोलीबारी की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र कोचिंग क्लास में अगली बेंच पर बैठने को लेकर आपस में उलझ गए।विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने आक्रोश में आकर दो युवकों को गोली मार दी। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
गोलीबारी कि घटना के बाद आनन् फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से डॉक्टर ने उनका प्राथमिक इलाज के बाद पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। घटना नवादा के नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है जहां एक कोचिंग क्लास में प्रथम बेंच पर बैठने को लेकर कुछ छात्रों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे पर गोली चला दी। क्लास में बैठे दो छात्रों को गोली जा लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।कोचिंग क्लास में हुए इस गोली बारी से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इस घटना से जहाँ छात्रों दहशत का माहौल है। वहीँ अभिभावक भी सकते में हैं। उन्हें अपने बच्चो की चिंता सत्ता रही है।
गोलीबारी में घायल युवक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के हरनारायण पुर निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र रजनीश कुमार और नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोमावर गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र ऋतिक रौशन के रूप में हुई है। बरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।