कानपुर ,10 नवंबर 2022

कानपूर से हैरान करने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी से चोर बक्सा सहित पिस्टल और वर्दी चुराकर अपने साथ ले गए। हैरानी कि बात यह है कि जिस वक़्त चोरी कि यह घटना हुई उस वक़्त दरोगा जी अपनी ही चौकी में सो रहे थे।पुलिस चौकी में गई चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी की बताई जा रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार न्यू आजाद नगर चौकी के प्रभारी दरोगा सुधाकर पांडे घटना के समय अपनी चौकी में सो रहे थे इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सुबह जानकारी होते ही चौकी प्रभारी दरोगा के साथ पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।चोरी की इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही आइजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। इस बीच जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो चौकी से करीब 200 मीटर दूर कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली बक्सा पड़ा मिला।मामले में एक कबाड़ी कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय, तीन ट्रेनी दरोगा, एक दीवान, चार सिपाही और दो होमगार्ड तैनात थे। वहीं निलंबित किए गए चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय ने बताया कि उनके आफिस के बगल में ही उनका कमरा है। रात में वह कमरे में सो रहे थे। कर्मचारी बैरक में एक सिपाही सो रहा था। बाकी सभी गश्त पर थे। इसीबीच चोरों ने उनके कमरे से बक्सा चोरी कर लिया, जिसमे उनकी सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस, वर्दी जैकेट, दो मोबाइल व अन्य सामान था। सुबह करीब पांच बजे सिपाही विनोद जगाने आया तो उनकी नींद खुली। बगल में रखा बक्सा गायब देख सन्न रह गया।चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय को तत्काल प्रभाव से लापरवही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अमुसार न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय, तीन ट्रेनी दरोगा, एक दीवान, चार सिपाही और दो होमगार्ड तैनात थे। घटना के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर निलंबित चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय ने बताया कि उनके आफिस के बगल में ही उनका कमरा है। रात में वह कमरे में सो रहे थे। कर्मचारी बैरक में एक सिपाही सो रहा था। बाकी सभी गश्त पर थे। इसीबीच चोरों ने उनके कमरे से बक्सा चोरी कर लिया, जिसमे उनकी सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस, वर्दी जैकेट, दो मोबाइल व अन्य सामान था। सुबह करीब पांच बजे सिपाही विनोद जगाने आया तो उनकी नींद खुली। बगल में रखा बक्सा गायब देख सन्न रह गया। फ़िलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगा रही है लेकिन उनका सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.