हैदराबाद ,मंगलवार 15 नवंबर 2022
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू के पिता और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज एक्टर घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही टॉलीवूड में शोक की लहर फ़ैल गई।
पूरा टॉलीवूड उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। मिल रही जानकारी के अनुसार 79 वर्षीय सुपरस्टार ने मंगलवार की सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू के पिता और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज एक्टर घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति को कृष्णा के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद कृष्णा को 13 नवंबर को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ वे मंगलवार को अपनी जिंदगी की जंग हार गए। उनके जाने से जहां परिवार में मातम छाया है वहीं, इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, राम चरन जैसे कई दिग्गज एक्टर उनके घर पहुंचे और महेश बाबू को सांत्वना दी। निधन की सूचना के बाद साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी उन्होंने लिखा “‘कृष्णा सर का निधन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना मुझे आज भी याद है. मैं हमेशा इसे संजो कर रखूंगा. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’। ” वहीं कमल हासन ने लिखा “कृष्णा सर के निधन के साथ एक युग का अंत हो गय। ” पावर स्टार पवन कल्याण, डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, अल्लू अर्जुन ,जूनियर एनटीआर ने भी दिग्गज एक्टर कृष्णा को श्रद्धांजलि दी।पूर्व सीएम चंद्रबाबू नयाडू सहित कई राजनेता भी कृष्णा के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे, इस कठिन वक्त के दौरान महेश बाबू और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।