पटना/मुजफ्फरपुर: 17 नवम्बर, 2022

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत एवं फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 विषय पर आयोजित होने वाले कार्यकम के पूर्व “प्लास्टिक मुक्त भारत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर में आज किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के विभिन्न आयामों को अपने चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर में कल होने वाले परिचर्चा सह पुरस्कार वितरण समारोह के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत एवं फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 विषय पर आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विधाओं के चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही जिले के शिक्षविद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अलावा फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन किया जायेगा और पटना के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, ख़बड़ा, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य, डॉ मनोज कुमार झा एवं शिक्षकों में सचिन कुमार मिश्रा, कंचन तिवारी, दिव्या रानी, शालिनी कुमारी, संत कुमार शाही, रमन कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.