पटना ,23 नवंबर 2022

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र पटना स्थित क्षेत्रीय निदेशक कक्ष में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अभिलाष नायक तथा डॉ0 शालिनी, डॉ0 शैलिनी दीक्षित, डॉ0 आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं आनंद कुमार सहायक कुलसचिव ने मीडिया से बातचीत की और उन्हें क्षेत्रीय केन्द्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय की पहल, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

बैठक की शुरूआत में क्षेत्रीय निदेशक ने सर्वप्रथम इस वर्ष के लिए सर्वोत्तम शिक्षार्थी सेवा एवं सामाजिक गतिविघियों में सफलतापूर्वक योगदान हेतु संपूर्ण भारतवर्ष में इस क्षेत्रीय केन्द्र को अव्वल स्थान प्राप्त होने की जानकारी दिये। यह पुरस्कार श्री अर्जुन राम मेघवाल, मााननीय राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डॉ0 अभिलाष नायक, वरीय क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केन्द्र, पटना को इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली में 19 नवंबर 2022 को इग्नू के स्थापना दिवस समारोह के दिन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह माननीय कुलपति प्रो0 नागेश्वर राव एवं सभी समकुलपतियों के मार्गदर्शन के अनुसरण से ही संभव हो पाया।

उन्होने आगे बताया कि बिहार राज्य में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र पटना ने सकल शिक्षा अनुपात (GER) में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में शिक्षार्थियों की संख्या 39497 थी वह इस वर्ष 71182 हो गयी है। शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के संबंध में उन्होंने बताया कि 2018 के उपरांत अभी तक 25 नये शिक्षार्थी सहायता केन्द्र शिक्षार्थी सेवा हेतु बनाये गये। ऑनलाइन सहज सेवाओं के संबंध में उन्होंने बताया कि 2022 में 2000 से ज्यादा ऑनलाइन काउंसलिंग क्लास आयोजित किए गए तथा 3 लाख से ज्यादा सत्रीय कार्यो का मूल्यांकन किया जा चुका है एवं 100 से अधिक प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि नवाचार एवं उद्यमिता विकास को प्रोत्साहन हेतु अनेक कार्यशाला, सेमिनार एवं नवाचार क्लब की स्थापना की गयी है। इस क्षेत्रीय केन्द्र ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों जैसे गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अनुसूचितजाति/जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से अनेक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अभिलाष नायक ने आगे बताया कि विगत सत्रांत परीक्षा का सफल आयोजन एवं शिक्षार्थी शिकायत का त्वरित निवारण के संबंध में भी जानकारी प्रदान कियें। उन्होने इग्नू से डिप्लोमा इन डेयरी पाठ्यक्रम के सफल शिक्षार्थी को रोजगार दिलाने हेतु कॉम्फेड से सकारात्मक बातचीत की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वयंप्रभा चैनेल के द्वारा 3 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन लाइव क्लास की चर्चा की एवं एम0बी0ए0 पाठ्यक्रम हेतु भी बहुत जल्द लाइव क्लास को प्रारंभ करने की योजना पर चर्चा किए। वर्तमान में इस क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन 16 जिलों में शिक्षार्थी सहायता केन्द्र की स्थापना हो चुकी हैै।
उन्होने इग्नू के शिक्षाथर््िायों हेतु भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जानेवाली अनेक छात्रव्तियों की चर्चा करते हुए बताया कि इनका लाभ इग्नू के शिक्षार्थी उठा रहे है मुख्य रूप से उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में विस्तार से बताया कि इस योजना से बिहार में इग्नू की स्नातक उतीर्ण महिला शिक्षार्थी को बिहार सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
बैठक के अंत में सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2022 के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बार इस क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन 31 परीक्षा केन्द्रों जिनमे 08 विभिन्न जिला एवं केन्द्रीय कारागारों में अवस्थित होगी पर 02 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 09 जनवरी 2023 को समाप्त होगी।
बैठक सभी प्रतिभागी अधिकारियों और मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि के धन्यवाद और आभार के साथ समाप्त हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed