औरंगाबाद 06 मई 2024
पटना स्टेशन के पास कुछ दिन पहले पाल होटल में लगी आग मैं 6 लोगों की मौत हो गई थी उसी में एक औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड अंतर्गत महूआव गाँव निवासी और पंचायत के सरपंच मंजू देवी के पुत्र इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान तेजप्रताप कुशवाहा उर्फ बबलू की मृत्यू हो गई थी।

रविवार को काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने उनके गांव महुआव जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया और इस दुख के समय में साथ देने की बात कही।
बबलू कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुये थे और घर के समान लेने के लिए पटना गए थे। पाल होटल में नास्ता करने के दौरान होटल में आग लग गई जिसमें 6 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हो गये थे जिसमें बबलू भी शामिल था। बबलू माता पिता के इकलौते पुत्र थे।