पटना 06 मई 2024
पटना जिला प्रशासन स्वीप कोषांग तथा मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत द्वारा युवा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने शपथ ली कि एक जून को मतदान के दिन पहले वह लोग मतदान करेंगे और फिर घर जाकर जलपान करेंगे।
पटना जिला जनसंपर्क अधिकारी लोकेश कुमार झा के साथ संत जेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ मार्टिन पोरस एस जे, वाइस प्रिंसिपल डॉ सुशील बिलुन्ग, लाइब्रेरी डायरेक्टर डॉ. शेरी जॉर्ज, अर्थशास्त्र विभाग की एकेडमिक्स डीन और कोऑर्डिनेटर डॉ निहारिका कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कल्पना कुमारी, एन एस एस डायरेक्टर अजय कुमार तथा कॉलेज प्रशासन के सभी वरिष्ठ सदस्य भी युवाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए और देश एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता ही भाग्य विधाता होते हैं। मतदान की प्रक्रिया द्वारा ही यह तय होता है कि देश में किसकी सरकार बनेगी और वह सरकार हम सब के कल्याण के लिए किस प्रकार की नीतियां बनायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाओं में से एक है जहां 96 लाख से अधिक मतदाता मिलकर देश की संसद के 543 सदस्यों का चुनाव करते हैं। बहुमत पाने वाली पार्टी के नेता प्रधानमंत्री बनते हैं और उनके नेतृत्व में ही मंत्रिमंडल का गठन होता है। इस अवसर पर संत जेवियर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के छात्रों ने भी लोकतंत्र के संबंध में अपने विचार रखे। जिला जनसंपर्क अधिकारी लोकेश कुमार झा ने युवा मतदाताओं से कहा कि नथिंग इस लाइक वोटिंग। वोट देने का अधिकार लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकारों में से एक है। इसलिए अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव महात्योहार की तरह है इस त्यौहार को सब मिलकर सेलिब्रेट करें, मतदान करें।