बगहा ,06 मई 2024
बगहा।गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा जो प्रखंड बगहा एक अंतर्गत बड़गांव में स्थित है। जिसमें बीए प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही थी।जो सोमवार को समाप्त हो गई।

राजकीय डिग्री कॉलेज, बगहा एक में परीक्षा कक्ष में निरीक्षण करने के क्रम में प्राचार्य प्रो. ( डॉ ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कमरे की साफ़ सफ़ाई,शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ रेखा श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया।इसके साथ ही राकेश कुमार सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को प्रथम पाली में 613 तथा द्वितीय पाली में 678 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। प्राचार्य ने बताया कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही इस क्षेत्र के युवाओं के शैक्षणिक परिमार्जन और बौद्धिक सशक्तिकरण का कार्य कर रहा है । आज ही के दिन 6 मई को महाविद्यालय के स्थापना के पाँच वर्ष की अवधि पूरा कर लिया।इसके साथ ही हमारा महाविद्यालय न केवल कक्षाओं के संचालन तक सीमित है , बल्कि परीक्षा कराने के साथ साथ स्थानीय, राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगोष्ठी कराने का भी सफल प्रयास किया है।
महाविद्यालय में यद्यपि प्राध्यापकों की भारी कमी है फिर भी हम सब मिलकर छात्र-छात्राओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सार्थक प्रयास करते रहे है। वहीं परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए।