बिहार शरीफ ,नालंदा,06 मई 2024
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हत्या के मामले में एक बड़ा व्यान दिया है उन्होंने कहा माले के नेता ने हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दिया ।मामला इसलामपुर थाना क्षेत्र के सुढी गांव की है ।
रविवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और गोलिवारी हुई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग जख़्मी हो गए। जख़्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है। जख़्मी के परिवार बालो ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुआ जिससे सुनील कुमार और उदय महतो जख़्मी हो गए इसके बाद नरेश महतो,राजो चौधरी और प्रेम कुमार नामक व्यक्ति को गोली लगी जिससे नरेश महतो की मौत हो गई। प्रेम कुमार और राजू चौधरी को हायर सेंटर रेफर किया गया वही मारपीट में जख़्मी हुये सुनील कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।