दरभंगा,06 मई 2024
किलाघाट स्थित सीएम कॉलेज में कॉलेज के स्टाफ कौन्सिल की बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य , प्रो अहमद ने कहा कॉलेज का तीसरे चरण का नैक होना है और आशा है कि जुलाई तक नैक मूल्यांकन की टीम कॉलेज आ सकती है। कॉलेज के नैक कॉरडीनेटर और सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के सहयोग से हम नैक की सफल तैयारी करने में कामयाब हुए हैं।
अब जो कुछ कमियों रह गई हैं उसे आपसी सहयोग से ससमय पूरा कर लेंगे। किसी भी शैक्षणिक संस्थान की स्थानीय एवं राष्ट्रीय पहचान के लिए यह आवश्यक है शैक्षणिक संस्थान में साजगार शैक्षणिक वातावरण हो और शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी छात्र-छात्राओं की समस्याओं के प्रति गम्भीर हों। यदि सामूहिकता का बोध प्रमाणित हो जाता है तो नैक कराने में न किसी प्रकार की असूविधा होगी और ग्रेडिंग में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रो अहमद से कॉलेज के स्टाफ कौन्सिल की प्रारम्भ में नैक कॉरडीनेटर प्रो० आशीश बरियार एवं डॉ० अबसार आलम ने अब तक की तैयारी की जानकारी दी और शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभागों में नैक की दृष्टि से दस्तावेज तैयार करने एवं नैक सेल से माँगी जाने वाली हर प्रकार की सूचनायें ससमय देने का कष्ट करेंगे। बैठक में शामिल शिक्षकों ने भी अपनी ओर से कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया और सुझाव दिये। अंत में नैक कॉरडीनेटर ने सभी शिक्षकों के सहयोग के प्रति
आभार व्यक्त किया।