पटना 08 मई 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को नालंदा लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार एवं आरा लोकसभा से आरके सिंह के नामांकन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने जनसभाओं को संबोधित कर एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगा। इस मौके पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है जबकि इंडी गठबंधन विनाश की मानसिकता से प्रेरित और ग्रसित है। सरकारी खजाने को लूटकर अपनी तिजोरी भरना राजद-कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य है इसलिए ये लोग जनता को भ्रमित कर वोट बिटोरने की कोशिश में लगें हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल दलों के कारनामों को जनता देख चुकी है। देश में 55 सालों तक कांग्रेस की और बिहार में 15 सालों तक राजद की सरकार रही लेकिन इन्होंने आम जनता के हित में कभी नहीं सोचा। राजद और कांग्रेस के दामन पर सिर्फ भ्रष्टाचार के दाग है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की जनता विकास शब्द से भी अनजान थी लेकिन नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री का पद संभलाते ही विकास को जमीन पर उतारा।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाज के हर वर्ग की चिंता है। हमारे दोनों नेता सभी की तरक्की के लिए दिनरात लगे रहते हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की चिंता में डूबी रहती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी यह क्यों नहीं बताते कि उनके माता-पिता के कार्यकाल में कितने युवाओं को नौकरी मिला था? वें अपनी उपलब्धि बताने के बजायें दूसरे के कामों का झूठा श्रेय ले रहे है लेकिन बिहार की जनता उनके इस झूठ को पहचान चुकी है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार जनकल्याण और विकास के प्रति निस्वार्थ भाव से काम कर रही है। यही कारण है कि देश के हर हिस्से से जनता का आपार समर्थन एनडीए को मिल रहा है। तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनती है तो हम अधूरे बचे विकास कामों को पूरा करेंगे और भावी पीढ़ी के लिए नए बिहार-नए भारत का निर्माण करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed