बाढ़,10 मई 2024
अथमलगोला थाना पुलिस ने भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया।
ज्ञात हो की मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ विद्यानसभा क्षेत्र अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड में 13 मई को मतदान होना सुनिश्चित है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बल भेजा गया है।जिनकी तैनाती चुनाव के दौरान विभिन्न इलाकों में की जाएगी।उन्होंने बताया की भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें।प्रशासन सजगता के साथ आपके साथ है।