औरंगाबाद,10 मई 2024
दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सफल छात्र-छात्राओं को सामान समारोह आयोजन कर सम्मानित करने का कार्य किया गया।संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया लक्ष्य कोचिंग सेंटर में बीपीएससी (शिक्षक भर्ती परीक्षा),सीटेट ,बिहार एसएससी एवं जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहा है छात्र-छात्राओं को सप्ताहिक जांच परीक्षा लिया गया था।
यह जांच परीक्षा 150 अंक का लिया गया था जिसमें बेहतर करने वाले सभी सफल छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से मेडल एवं पेन देकर सम्मानित किया गया. है.सम्मानित होने वाले मे प्रथम स्थान पर अनूप कुमार दुबे नें 150 में 121 अंक, दूसरे स्थान पर आर्यन यादव ने 150 में 113 अंक, तीसरे स्थान पर विपिन कुमार ने 150 में 112 अंक प्राप्त किया। बेहतर करने वाले में खुशी कुमारी, मनोज कुमार,शुभम कुमार, विशाल कुमार, कुसुम कुमारी, डॉली कुमारी, ममता कुमारी,विजय कुमार डिंपल कुमारी आदि लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया। संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि शिक्षा संघर्ष करने से प्राप्त होता है हमेशा संघर्ष करनी चाहिए.विद्यार्थी को हमेशा प्रैक्टिस में रहना चाहिए.निरंतर प्रयास से सफलता जरूर मिलती है। सफलता का मूल मंत्र है प्रैक्टिस सेट को लगातार बनाते रहना।कंपटीशन निकालने के लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है।संस्थान से पढ़ाई करने के बाद 978 विद्यार्थी सरकारी नौकरी कर रहें है.इस मौके प्रशिक्षक सौरव कुमार, हिमांशु शास्त्री,शाहिद हुसैन,भीम कुमार आदि लोग उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।