गया,10 मई 2024
सूबे में पड़ रही गर्मी से एक और जहां पानी का जलस्तर नीचे चला जा रहा है और गांवो में जल संकट बढ़ता जा रहा हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत मुहैया कराए गए हर घर नल जल योजना की धज्जियां उड़ रही है ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का हवाला देकर इसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है ।वाक्या जिले अनेकों प्रखंड बोधगया के नगरपरिषद क्षेत्रों मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बुमुआर पंचायत के अमसोत गांव का हैं। जहां बीते दिनों आए भीषण आंधी – तूफान में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए पेयजल टंकी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।वही स्थानीय ग्रामीणों की यह भी शिकायत है कि निर्माण के प्रारंभ से ही यहां लगे पानी टंकी शोभा की वस्तु बनी थी और अब तूफान में क्षतिग्रस्त होने के बाद भी कोई देखनहार नहीं हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट बना है ।स्थानीय ग्रामीणों की यह भी शिकायत है कि जब इस आशय की जानकारी अधिकारियों व प्रतिनिधियों को दी गई तो वे आचार संहिता का बात कह कर टाल गए। इस बाबत पीएचईडी के अधिकारियों से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला।