रजौली,10 मई 2024

थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं के मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टरों को जबरन छुड़ा लिया.जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा एसडीपीओ गुलशन कुमार को सूचना दी गई. जिसके बाद आसपास के थानों से आई अतिरिक्त पुलिस बलों ने गांव से ट्रैक्टरों को जब्त किया एवं कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह अवैध बालू उत्खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार पुलिस बलों के साथ चितरकोली गांव पहुंचे.जहां दो ट्रैक्टरों पर लदे बालू को जब्त किया गया. वहीं पुलिस बलों की कमी रहने के कारण बालू माफियाओं द्वारा ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे का भय दिखाकर पुलिस से जबरन जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा ले गए.वहीं अपर थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई.सूचना के बाद एसडीपीओ गुलशन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर मो अब्दुल गफ्फार,रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार,सिरदला थानाध्यक्ष एसआई संजीत राम एवं एसआई गौतम कुमार के अलावे अतिरिक्त सशस्त्र बल चितरकोली गांव पहुंचे.थानाध्यक्ष ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर में लगे टेलर को अलग एवं इंजन को अलग कर बैटरी आदि निकालकर रख दिया गया था.किंतु पुलिस के द्वारा दोनों ट्रैक्टरों के इंजन एवं उसमें लगे टेलर को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है.इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट,थाने को दिया गया आवेदन

थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के करमाकला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट किया.घटना को लेकर पीड़ित महिला करमाकला गांव निवासी कमलेश मिस्त्री की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे बैरिया मोड़ के समीप खेत में अरहर पिटवा रही थी.इसी बीच गांव के ही वासो चौधरी के पुत्र मुसाफिर चौधरी एवं बीरेंद्र चौधरी दोनों लोग खेत पर आए एवं जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे.महिला द्वारा विरोध किये जाने पर मुसाफिर चौधरी एवं बीरेंद्र चौधरी ने लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए कपड़ा फाड़ दिया है.वहीं महिला को बचाने आये उसके भाई अजय मिस्त्री के साथ भी मारपीट किया गया.साथ ही धमकी दिया कि थाना जाकर केस करोगी तो पूरे परिवार के साथ मारपीट करेंगे.इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर पीड़ित महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.जांचोपरांत पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई करेगी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed