औरंगाबाद10 मई 2024
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। डीएम नवीन कुमार के समक्ष उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सरदार वल्लभभाई पटेल तथा स्वतंत्रता से निशान सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ताराचंडी मंदिर एवं एक मजार में भी चादरपोशी किया। उसके बाद वह समाहरणालय पहुंचे। जहां डीएम के समक्ष सुनने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें जनता का अपार सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चल रही है। ऐसे में काराकाट सीट पर जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है। जिसको लेकर आज वे नामांकन करने आए हैं।