बगहा ,11 मई 2024
प्रखंड बगहा एक के सलहा – बरिअरवा पंचायत के झारमहुई के सामने मसान नदी के कटाव से बचाव को लेकर फ्लड विभाग ने एंटीरोजन कार्य शुरु कर दिया है।

कई वर्षो से मसान नदी के कटाव से तटीय गांवों के लोगों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता था। तथा विवश होकर उपेक्षित का दंश झेल रहे थे। इधर फ्लड विभाग ने बरसात पूर्व बचाव के एंटीरोजन कार्य शुरु कर दिया है। मसान नदी बाढ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलीक कुरैशी, सफीउर रहमान, नसरुल्लाह, शकील अहमद, मुखिया मो आजाद, फैसल हुसैन, अमानुल्लाह समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि इस वर्ष भी बहुत कम मात्रा मे एंटीरोजन कार्य स्वीकृत हुआ है। जिससे बचाव होना संभव नहीं लगता है। मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारी फिरोज अंसारी से मसान नदी की धारा मोड़ने के लिए 300 मीटर में पाईलेट चैनल निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने की। राजस्व कर्मचारी ने अंचल कार्यालय बगहा एक को रिपोर्ट तैयार कर भेजने का अश्वासन दिया।