बाढ़,11 मई 2024
रेलवे स्टेशन पर पुराने रेलवे ऊपरी पुल का हाल बेहाल हो चुका है। कई वर्ष पूर्व बनाए गए यह पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है गुरुवार के दिन तेज हवा के साथ आंधी पानी आने पर पुल का स्लैप टूट कर गिरने लगा।
हालांकि किसी यात्री को इससे परेशानी नहीं हुई।जर्जर की हालत को देखते हुए बाढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह ने इसकी सूचना आई ओ डब्लू सहित रेल विभाग के बड़े अधिकारी को दिया। उसके बाद मोकामा के आई ओ डब्लू अपने दलबल के साथ पुल का निरीक्षण करने पहुंचा और तत्काल इस पुल से यात्रियों के आवा गमन पर प्रतिबंध लगाते हुए यथाशीघ्र इसका रिपेयरिंग किए जाने की बात कही। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने बांस और लोहे के छड़ से घेराबंदी कर दी।जिसके चलते अब लोग रेलवे नियमों की अभेलना करते हुए रेलवे ट्रैक को पार कर आना जाना करते हैं।नए पुल का उपयोग पूर्वी छोर पर के यात्री ही करते हैं जिसके चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती है। हालांकि रेल कर्मचारी लगातार लोगों को नए ऊपरी पुल के माध्यम से ही आने-जाने की नसीहत देते हैं। लेकिन लोग रेल कर्मचारियों की बात ना मानते हुए अपने जान को खतरे में डालते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं।