बेगूसराय,11 मई 2024

बेगूसराय महानगर वार्ड संख्या 25 वार्ड पार्षद मीना देवी के आवास पर जिला कानू विकास संघ की एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया बैठक का अध्यक्षता भूटन साह ने किया.

संचालन सुनील साह ने किया इस बैठक में सर्वसम्मति से इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को समर्थन किया ।,बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उपस्थित हुए सभी उपस्थित कानू समाज के अभिभावक एवं नौजवानों ने अवधेश कुमार राय को बुके और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। प्रत्याशियों के समक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने उपस्थिति कानू समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए सामाजिक न्याय का हाथ मजबूत करने के लिए आभार प्रकट किया,तथा समाज के एक-एक बहुमूल्य वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री अवधेश राय को हासुआ गेहूं के बाली छाप पर देकर बेगूसराय से सांसद बनाने का अपील किए,जीतने के उपरांत उचित सम्मान और सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का बात भी कहे कार्यक्रम में उपस्थित विकास इंद्रमणि साह, कौशल कुमार, श्याम सुंदर साह, प्रभात कुमार, सरवन कानू ,टुनटुन साह, संतोष कुमार,डॉक्टर राजीव कुमार, दुख मोचन साह, परमेश्वर साह, सुरेश साह ,चंद्रशेखर साह, किशोर कुमार किसनैय, चंद्र मोहन साह, सोनू साह, शंभू साह ,डॉ पंकज साह, भगवान साह, वार्ड पार्षद मीना देवी, नागेश्वर साह ,शंकर साह, राजकुमार साह, दुखा साह कपिल देव साह, हरिवंश साह, अर्जुन साह, बबलू साह, महेंद्र साह, होरिल साह, बृजनंदन साह, रामचंद्र साह कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में डॉक्टर राम कैलाश महतो सुमन पासवान पूनम देवी राजद नेता गोरेलाल यादवन इत्यादि सभी कानू समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.