पटना 12 मई 2024

जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और पार्टी नेता श्वेता विश्वास ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहीं। इस दौरान इंडी गठबंधन की प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी नेता मनोज झा के झूठे दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार अब सही मायनों में परिवारवाद और भ्रष्टाचारवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी का काम नौकरी के बदले जमीन और संपत्ति का अर्जन करना है और ये सबों को पता है। उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव के लिए नौकरी के बदले जमीन सृजन करना इससे बिहार की जनता अवगत है।

आरजेडी पर निशाना साधते हुए पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज लालू परिवार के पास सिर्फ पटना में 468 करोड़ की संपत्ति और 43 बीघा जमीन है। पार्टी प्रवक्ताओं ने सवाल पूछते हुए कहा कि लालू प्रसाद परिवार के पास ये संपत्ति कहां से आई इस बात को भी स्पष्ट करना चाहिए।

आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी को ये बताना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव ने जिस चरवाहा विद्यालयों की स्थापना की थी आखिर उसका क्या परिणाम निकला और कितने बच्चों का भविष्य चरवाहा विद्यालय की मदद से संवारा जा सका। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में शिक्षा जगत में अनेकों काम हुए, कई मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेज अनेकों शिक्षण संस्थान सस्थापित किए गए। जिससे आज छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सका है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा का दीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते राज्य में लाॅ यूनिवर्सिटी खुला, आर्यभट्ट विश्विद्यालय खुला जहां छात्र उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर अपना भविष्य संवार रहे हैं।

उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में परिवारवाद फैलाने का काम किया और अपने परिवार के सामने उन्होंने अति पिछड़ा समुदाय को भी ठगने का काम किया साथ ही उन्हें राजनीतिक भागीदारी से वंचित किया। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी आज जिस कांग्रेस की गोद में खेल रही है असल में उसी कांग्रेस ने संविधान को तोड़ने का काम किया है।

पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने संविधान का 42वां ससोधन लाकर संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम किया संविधान को खतरा एनडीए गठबंधन से नहीं बल्कि इंडी गठबंधन से है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.