पटना 12 मई 2024

शनिवार को बिहार जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई। इस बैठक में बाकी बचे चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक विमर्श हुआ एवं प्रचार-प्रसार से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आगे की रणनीति तय की गई। इस दौरान तीन चरणों में सम्पन्न हुए चुनाव के संबंध में पार्टी के नेताओं ने संतोष व्यक्त की और उन्होंने बताया कि पहले तीन चरणों के मतदान में प्रदेश की जनता का रुझान एनडीए गठबंधन की तरफ रहा है, विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाएं जा रहें दुष्प्रचार को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बाकी बचे चरणों में चुनाव को लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ता सहयोगी दलों से बेहतर तालमेल स्थापित कर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में स्थानीय स्तर पर प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को प्रत्येक गाँव-टोलों तक पहुंचाएंगे एवं वोट प्रतिशत को बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान रविवार को पटना में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त रोड शो की तैयारियों के विषय में भी चर्चा हुई एवं रोड शो को ऐतिहासिक बनाने को लेकर विचार किया गया।


राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया था एवं इस बैठक में चुनाव अभियान समिति के सह-संयोजक एवं माननीय विधानपार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, चंदन कुमार सिंह, डाॅ0 नवीन कुमार चंद्रवंशी,वासूदेव कुशवाहा एवं प्रमोद कुमार उर्फ राजू मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.