पटना 10 मई 2024

बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलिकॉप्टर की समस्तीपुर चुनावी जनसभा के दौरान जांच पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ बिफरे नजर आएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करें इसका हम सभी विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल स्वागत करते हैं लेकिन आखिर किसके दबाव में चुनाव आयोग के द्वारा बार बार विपक्ष के ही नेताओं की हेलिकॉप्टर की जांच की जा रही है। इससे पूर्व में भी चुनाव आयोग ने केरल में हमारे नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच की जो पूर्वाग्रह से ग्रस्त प्रतीत हुई थी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हेलिकॉप्टर की कितनी बार जांच हुई इसे स्पष्ट करना चाहिए। चुनाव आयोग की ऐसी एकतरफा कार्रवाई से उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजिमी है और आयोग को सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर इन एकपक्षीय जांच के लिए उसे किसके द्वारा मजबूर किया जा रहा है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे बिहार के समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे और वहां चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की जो पूर्वाग्रह से ग्रसित जांच लगा। इस दौरान जांच के नाम पर उनके भोजन और आवश्यक दवाओं को भी नुकसान पहुंचाया गया। आखिर चुनाव आयोग किसके दबाव में ऐसे कृत्य विपक्षी महागठबंधन इंडिया के नेताओं को लक्षित करके ऐसा कर रही है। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसके सूचना के आधार पर यह जांच हुई और साथ ही उसने किन किन एनडीए नेताओं के हेलिकॉप्टर की नियमित जांच की है और साथ ही अपनी सफाई में जांच के वीडियो को भी जारी करना चाहिए अन्यथा ये मान लिया जाएगा कि उनकी सारी जांच के विपक्ष के नेताओं को पर करने की साजिश है और सभी कार्रवाई एकतरफा हैं?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed