बगहा,12 मई 2024
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे एवं अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल अस्पताल के सभी वरीय डॉक्टर,डॉ ए के तिवारी,डॉ एसपी अग्रवाल इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
बगहा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय नर्स डे और मातृ दिवस के अवसर पर केक काटा गया और नर्सों को सम्मानित भी किया गया।वही अस्पताल के सभी नर्सो के सराहनीय कार्यों को भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए गए साथ ही अस्पताल की प्रसव माताओं को भी डॉक्टरों और एएनएम कर्मियों ने मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।डॉक्टरों ने नर्स डे पर अपनी अपनी बातों को रखें और बताया कि अस्पताल में जिस प्रकार डॉक्टर की मौजूदगी जरूरी है,उसी प्रकार से नर्स सभी का भी होना भी बहुत जरूरी होता है।अस्पताल में जिस तरह से सभी नर्स अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं।जो अपनी परवाह किए बगैर मरीजों का देखभाल करती हैं।जितनी भी सराहना की जाए वो कम ही हैं
पुन: सभी नर्स को नर्स डे और मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिए गए।वही बेहतर कार्य करने के के लिए शालिनी कुमारी को पटना में सम्मानित किया गया।मौके पर डॉ.एसपी अग्रवाल, डॉ.अशोक तिवारी, डॉ.डीएन तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।