गया,12 मई 2024

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर वूमेन शतरंज चैंपियनशिप का समापन हो गया है। पटना के पाटलिपुत्रा खेल परिसर में हुए इस खेल आयोजन में गया की 14 वर्षीया परी सिन्हा ने सीनियर वर्ग में दूसरा और मगध की पहली खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है। गया की इस खिलाड़ी ने कुल 5.5 अंक के साथ उल्लाह अदीबा और मिंकी सिन्हा जैसी बेहतरीन और सीनियर खिलाड़ियों को हराकर अपना परचम लहराया है।

जबकि दोनों खिलाड़ियों ने भी 5.5 अंक के साथ ही तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है। खेल परिणामों के आधार पर परी सिन्हा ने अद्वितीय सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दो सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए ड्रा का रास्ता अख्तियार करना उचित समझा। कुल आठ चक्र के खेल में आश्चर्यजनक रूप से एक भी चक्र न हारने के कारण समान अंक प्राप्त करने वाले तीन खिलाड़ियों में भी शीर्ष पर रही। गया जिला शतरंज संघ के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर है जब जिले की कोई जूनियर खिलाड़ी राज्य स्तर पर सीनियर ग्रूप में खेलकर दूसरे स्थान पर जगह बना सकी है। उन्होंने जिला शतरंज संघ की ओर से परी सिन्हा को आगामी समय में सम्मानित करने करने की घोषणा भी की है। उधर ऑल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जेपी सिन्हा ने भी हर्ष जताते हुए ऐसी उभरती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed