भार क्षमता के अनुसार इलेक्ट्रिक वायर नहीं लगाने की वजह से आग लगी की अधिकांशत घटनाएं होती है। इसलिए अपने मकान प्रतिष्ठान दुकान और संस्थानों में भार क्षमता का जांच कर उसके अनुसार बिजली वायर का उपयोग करें। उक्त बातें जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो फैज आलम ने रविवार को होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ एक कार्यशाला के दौरान कहीं ।

उन्होंने कहा कि केवल क्षमता के अनुसार ही लोड रखें तो शॉर्ट सर्किट से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नए एक्ट 1921 के अनुसार किसी भी नया कमर्शियल पैलेस बनाने के पहले अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है । कहा कि आगलगी कि अधिकतर घटनाएं लापरवाही की वजह से होता है अगर हम सचेत और सावधान रहें तो आगलगी की घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 239 पंचायतों में जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को आगलगी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने कहा कि किसी भी गैस सिलेंडर में आग लगने पर वह तुरंत नहीं फट जाता है। इसलिए समय रहते गैस सिलेंडर में लगे आग को उपयुक्त माध्यम से बुझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद 112 टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कोई भी व्यक्ति आगलगी की सूचना दे सकते हैं। उन्होनें कहा कि हमारा टीम 24 घंटे एक्सन मोड पर रहता है और सूचना के 3 मिनट के अंदर ही वह घटनास्थल से रवाना हो जाता है। कहां की 214 और 221 एक्ट में प्रावधान है कि आग लगी की घटना होने पर हम किसी भी प्रतिष्ठान या संस्थान से समन्वय स्थापित कर पानी ले सकते हैं । कहा की आग लगी पर हम दो तरह से एक्टिव और पैसिव व्यवस्था के तहत काबू पाते हैं। पैसिव व्यवस्था भवन निर्माण के समय ही ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े होटल और संस्थान फायर अलार्म सिस्टम भी लगायें। कहा की कम क्षमता बाली बाइक फायर ब्रिगेड सिस्टम पर अनुसंधान चल रहा है । कुछ बाइक को डेवलप किया गया है। चुनाव बाद इसका टेस्टिंग किया जाएगा ताकि तंग गलियों में भी हम लोगों को सहायता दे सकें ।
कहा की हर मोहल्ले में 10-15 लोगों का ग्रुप बनाकर उन्हें विशेष रूप से जागरूक और सक्षम बनाया जाएगा ताकि आगलगी की घटना होने पर वे प्राथमिक सेवा दे सकें। मौके पर राजगीर अग्निशमन पदाधिकारी रविंद्र राम, सहायक अग्निशमन पदाधिकारी, राजगीर अली अंसारी, होटल एसोसिएशन के संरक्षक रामकृष्ण प्रसाद सिंह, अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, अनुप कुमार, अरुण कुमार ओझा सहित राजगीर के विभिन्न होटलों व रेस्टोरेंट के संचालक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed