बिहार शरीफ,15 मई 2024
नालंदा में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस शिक्षक बहाली में नौकरी देने की बात कर झूठा प्रचार कर रहे हैं।जिस विभाग के तेजस्वी यादव मंत्री थे उस विभाग में 6 महीने तक कदम नहीं रखा और कहते हैं कि युवाओं को नौकरी दिया। उनके कलम में इंक ही नहीं था तो नौकरी कैसे दिए।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार ने 8 लाख लोगों को नौकरी दिया 10 लाख का वादा किया था वो भी पूरा किए 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। ग्रामीण विकास के विभाग की ओर से 1 करोड़ 47 लाख जीविका को सहायता समूह से जोड़े हैं।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की जुबान फिसली कहा अबकी बार 4 लाख पर करेंगे।इसके साथ ही भाजपा के नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार के कार्यक्रम में नहीं रहने पर विधायक का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दूसरे क्षेत्र का प्रभार मिला हुआ है।इसलिए अब वह यहां रहेंगे।पार्टी में कोई विवाद नहीं है सब लोग एक हैं।इस बार महागठबंधन प्रत्याशी का नालंदा में ज़मानत ज़ब्त हो जाएगा। अगले बार इन्हें उम्मीदवार तक नहीं मिलेगा। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जनता को दिग्भ्रमित और उनमें तनाव पैदा करने के लिए संविधान की ख़तरे बातकर रहे हैं। संविधान से न छेड़छाड़ हुआ है, न कभी होगा। बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के सवालों पर मंत्री ने कहा कि सरकार से पर्याप्त पैसा मिल जाता है।जब ज़रूरत पड़ी तो वो भी मिल जाएगा।राज्य की जनता को जो प्रॉमिस किया है।उसको तो पूरा करना है ही. बिहार में हमारी सरकार रहने की ज़रुरत है कि यहां की जनता महफूज़ रहे. नेता प्रतिपक्ष नौकरी के नाम पर नौजवानों को ग़ुमराह कर रहे हैं।जिनमें 18 से 25 वर्ष के युवा शामिल हैं. 2005 से पहले 25 साल के युवाओं को क्या पता था कि बिहार किस हाल में था. बिहार में जो विकास हुआ है, इस 20 सालों में इसका जोड़ा कोई नहीं है. आपको बता दें कि बिहारशरीफ़ के कचहरी रोड स्थित NDA के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसमें सभी 6 दलों के नेता मौजूद हुए. इस बैठक में हरनौत के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री हरि नारायण सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. ई. सुनील कुमार को सह संयोजक बनाया गया है. 201 सदस्यों की अभियान समिति बनाई गई है. जिसमें NDA के सभी दलों के विधायक पूर्व विधायक और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व के साथ लोग जुड़े हैं. आज से यह अभियान चालू हो चुका है। जो पूरे चुनाव तक जारी रहेगा. साथ ही सभी विधानसभा में कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।