रजौली,16 मई 2024

थाना क्षेत्र में पुलिस चोरी की बाइकों को जब्त करने एवं बाइक चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी कर रही है.किन्तु बाइकों की चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.

बीते बुधवार को इंटर विद्यालय के प्रांगण स्थित बीआरसी कार्यालय में सुबह के लगभग 10:30 बजे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अमन बाग गांव निवासी मो अब्दुल अजीज के पुत्र मो असरफ अली अंसारी एक जरुरी काम से आये थे.वे अपने बाइक संख्या बीआर27एच8749 को बीआरसी कार्यालय के द्वार पर खड़ा कर अंदर गए एवं काम के बाद जब लौटे तो देखा कि बाइक नहीं है.आसपास पूछताछ के बाद भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली.पीड़ित शिक्षक ने कहा कि वे पकरीबरावां से रजौली स्थित बीआरसी भवन एक बच्चे के काम से आये थे.उन्होंने अपनी बाइक में सिंगल लॉक अर्थात सिर्फ ऑफ करके बाइक से चाभी निकाल कर कार्यालय गए एवं जब बाहर आये तो देखा कि बाइक नहीं है.पीड़ित शिक्षक ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मेरी बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.साथ ही कहा कि बाइक चोरी की लिखित शिकायत रजौली थाना को देकर चोरी हुए बाइक की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई गई है.इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक मो असरफ अली अंसारी द्वारा दिये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.साथ ही कहा कि बाइक के बरामदगी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.