रजौली,16 मई 2024

थाना क्षेत्र के डीह रजौली के चौधरी टोला में बुधवार की शाम में एसआई अजय कुमार ने दो शराब धंधेबाजों के घरों से कुल 80 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया.जबकि पुलिस आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे.थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही है.इसी बीच बुधवार की शाम को शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार को सशस्त्र पुलिस बल के साथ डीह रजौली के चौधरी टोला भेजा गया.छापेमारी के दौरान चौधरी टोला स्थित गणेश चौधरी के बेटे संतोष चौधरी के घर के पास से 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.

वहीं डीलों चौधरी के बेटे अरविंद चौधरी के घर के पास 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गए थे.इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.उन्होंने कहा कि जब्त शराब को लेकर संतोष चौधरी एवं अरविंद चौधरी को के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.