19 मई 2024, पटना

जद(यू) विधानपार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी के 15 साल के कुशासन को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पति और पत्नी के शासनकाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के बदले चरवाहा बनाया जाता था।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में महज 5 रुपए प्रति महीने में छात्र-छात्राएं पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं और इंजीनियर कहला रहे हैं। जबकि लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान साढ़े चार रुपए प्रति महीने में बच्चों को चरवाहा विद्यालय में चरवाहा बनाया जाता था।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के राज में 113 चरवाहा विद्यालय खोले गए, जबकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में 44 पाॅलिटेक्निक संस्थान खोले गए। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को माननीय श्री नीतीश कुमार के शासनकाल और लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद बताएं कि कौन सी शिक्षा बेहतर है? उनके माता-पिता के शासनकाल की या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल की?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.