पटना 19 मई 2024
बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पांचवें चरण के चुनाव को लेकर बयान जारी कर बिहार एवं देशवासियों से एनडीए के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का साख मजबूत हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमारू राज्य कहे जाने वाले बिहार को नई पहचान दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए गठबंधन को दिया गया प्रत्येक वोट नए भारत-नए बिहार के निर्माण में निर्णायक भागीदारी पेश करेगा इसलिए हमें जाति, धर्म और मजहब की सीमाओं से बाहर निकलकर विकास के लिए वोट देना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की मंशा झूठ फैलाकर सत्ता प्राप्त करने की है, उनके पास मुद्दों का अभाव है इसलिए दुष्प्रचार के भ्रमजाल में जनता को फंसाना चाहते हैं। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कर रहें हैं तो दूसरी ओर विपक्ष सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को वोट देने का साफ मतलब है जंगलराज को निमंत्रण देना। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है, यह प्रदेश अब दुबारा जंगलराज की असहनीय पीड़ा को झेलने के लिए तैयार नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार चरणों के चुनाव में एनडीए के पक्ष में भरपूर मतदान हुए हैं, पांचवें चरण के चुनाव में जहां भी मतदान होने हैं वहाँ एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है। चुनाव से पहले हमनें बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था और हमें इस बात की प्रसन्नता है कि अपने लक्ष्य की ओर हम मजबूती से बढ़ रहें हैं। साथ ही देश में 400 पार का लक्ष्य भी पूरा होगा और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में सशक्त सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी अपील की।