औरंगाबाद,19 मई 2024

दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सफल छात्र-छात्राओं को सामान समारोह आयोजन कर सम्मानित करने का कार्य किया गया. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया लक्ष्य कोचिंग सेंटर में बीपीएससी (शिक्षक भर्ती परीक्षा),सीटेट ,बिहार एसएससी एवं जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहा है छात्र-छात्राओं को सप्ताहिक जांच परीक्षा लिया गया था. यह जांच परीक्षा 150 अंक का लिया गया था जिसमें बेहतर करने वाले सभी सफल छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से मेडल एवं पेन देकर सम्मानित किया गया. है.सम्मानित होने वाले मे प्रथम स्थान पर मनोज कुमार नें 150 में 104 अंक, दूसरे स्थान पर निशांत कुमार ने 150 में 101 अंक,तीसरे स्थान पर संजू कुमारी ने 150 में 98 अंक प्राप्त किया.
सभी को सम्मानित किया गया.

ओहि दूसरी और सीटेट परीक्षा के तैयारी कर रहे विद्यार्थी को सप्ताहिक जांच परीक्षा150 अंक के लिया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर दीपांजलि कुमारी नें150 में 104 अंक, दूसरा स्थान पर सोनम कुमारी नें 150 में 103 अंक, तीसरे स्थान पर मोहम्मद नौशाद अली एवं आरती कुमारी संयुक्त रूप से 150 में 102 अंक प्राप्त किया. बेहतर करने वाले में सोनू कुमार 101 अंक,निशा कुमारी कंचन कुमारी एवं नगमा निगार 98 अंक, सुप्रिया कुमारी 93 अंक,शोभा कुमारी 92 अंक,उषा कुमारी 90 अंक,नीलू कुमारी 88 अंक,रंभा कुमारी 87 अंक,ममता कुमारी 85 अंक,इंदु कुमारी 84 अंक, नजरीन खातून नें 83 अंक,मीरा कुमारी नें 82 अंक प्राप्त किया है. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि शिक्षा संघर्ष करने से प्राप्त होता है हमेशा संघर्ष करनी चाहिए.विद्यार्थी को हमेशा प्रैक्टिस में रहना चाहिए.निरंतर प्रयास से सफलता जरूर मिलती है.सफलता का मूल मंत्र है प्रैक्टिस सेट को लगातार बनाते रहना.कंपटीशन निकालने के लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है.संस्थान से पढ़ाई करने के बाद बीपीएससी शिक्षक भारती परीक्षा में 37 सफलता प्राप्त कर चूके हैं तथा 978 विद्यार्थी सरकारी नौकरी कर रहें है.इस मौके प्रशिक्षक सौरव कुमार, हिमांशु शास्त्री,शाहिद हुसैन,भीम कुमार आदि लोग उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed