नगरनौसा,19 मई 2024
बिहारशरीफ में जिला स्तरीय बिहार प्रजापति कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोती पंडित ने किया ।बैठक में लोकसभा चुनाव मतदान पर चर्चा किया गया ।
बैठक में बताया गया की चुनाव में कोई भी हमलोगो को राजनीतिक भागीदारी नही देना चाहती है। इस बार अपने हक देश हित के लिए किसी पार्टी को वोट करना है ।इसका निर्णय अगली बैठक में किया जाएगा ।बैठक में जिलाध्यक्ष मोती पंडित,सचिव शंकर पंडित,मंगल पंडित,सुजीत पंडित,संजीव कुमार, अवधेश कुमार, अजय कुमार, ओम प्रकाश पंडित,चंद्रदीप पंडित,उमेश पंडित,मनोज पंडित,राज कुमार पंडित,आदि ने भाग लिया ।