दरभंगा,19 मई 2024
जय प्रभा मेदांता अस्पताल एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संयुक्त सहयोग से शिशु रोग बिभाग में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मेदांता अस्पताल पटना से आय शिशु हृदय रोग डॉ. पंकज कुमार गुप्ता,शिशु कैंसर रोग, डॉ अमित कुमार और शिशु पेट रोग डॉ आर्या सुष्मिता ने बताया लगभग 100 बच्चों के जांच किये गए।
डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने करीब 60 बच्चों की इकको जांच करने के बाद 40 बच्चो में हृदय रोग के लक्षण दिखाई दिए हैं। इन सभी बच्चों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर किया जाएगा और इनका इलाज मेदांता अस्पताल पटना में निःशुल्क बिहार सरकार के मदद से किया जाएगा। शिविर में दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर से बच्चे अपने माता पिता के साथ आए और सभी को उचित सलाह दिया गया। शिशु रोग विभाग विभागाध्यक्ष,डॉ अशोक कुमार ने बताया ऐसे सभी बच्चों जो हृदय रोग या कैंसर रोग से पीड़ित हैं उनका संपूर्ण इलाज़ मेदांता अस्पताल पटना में निःशुल्क किया जाएगा इसकी पूरी व्यवस्था की गई। शाम में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक और मेदांता पटना की तरफ से एक सेमिनार का भी आयोजित कार्यक्रम में शहर के जाने माने डॉक्टरों ने भाग लिया। जिसमे पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी , पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी एंड पीडियाट्रिक गैस्ट्रो विषय पर मेदांता अस्पताल पटना के एक्सपर्ट डॉक्टरो ने आज की नवीनतम सुविधा एवं तकनीको के बारे में जानकारी देते हुए सभी रोगों का इलाज अब मेदांता पटना में संभव है बताया गया।
अब इन बीमारियों के लिए मरीजों को अब बाहर के राज्य पर आश्रित होने का जरूरत नहीं पड़ेगी।