भगवानपुर बेगुसराय,19 मई 2024

बूढ़ी गंडक नदी में दो युवक डूबे एक युवक की मिली लाश, ग्रामीणों के सहयोग दूसरे की खोजबीन जारी ग्रामीणो में प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर आक्रोश। किरतपुर पंचायत के विशनपुर डेरा घाट पर रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए।इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया।दूसरे युवक की उसकी खोजबीन ग्रामीणों द्वारा नदी में की जा रही है।घटना के 5 घंटे बीतने के बावजूद अंचल प्रशासन के अधिकारी और गोताखोर नहीं आने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। डूबे युवको की पहचान किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी राम जपो पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार और मुकेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में की गई है।इसमें तीन घंटे बाद अमर के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया।दूसरे युवक मोनू की खोजबीन जारी है।संवाद प्रेषण तक उसकी लाश नहीं मिली है।बताया जाता है कि दोनों युवक रविवार के दोपहर 12 बजे नहाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में गए।इसी दौरान नदी में डूब गए। मोनू को 4 भाई और बहन है।उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी।उसकी मां गया देवी, पत्नी चंदा देवी सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है। वही दूसरे युवक अमर दो भाई में सबसे बड़ा था।उसकी मां रिंकू देवी सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एक युवक अमर कुमार की लाश मिली है।उसे पोस्टमार्टम में भेजने को प्रक्रिया की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.