औरंगाबाद,20 मई 2024
ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भाकपा माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य कृष्णा अधिकारी एवं ऐपवा की राज्य सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य अनीता सिन्हा ने दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता किया.
प्रेस वार्ता के दौरान ऐपवा नेत्रियों ने कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के दाउदनगर शहर एवं विभिन्न गांवों में ऐपवा उनलोगों ने महिलाओं की सैकड़ों बैठक संचालित की. बैठकों में महिलाओं ने कहा कि बिल्कीस बानो, उन्नाव, हाथरस, कुश्ती महिला खिलाडियों से लेकर प्रज्वल रवन्ना आदि सैकड़ो महिला उत्पीड़न की घटनाओं के उत्पीड़कों को मोदी सरकार ने बचाने का काम किया है. महिला उत्पीड़कों को बचानेवाली मोदी सरकार को इस चुनाव में महिलाएं सबक सिखाएंगी.महिलाओं को महंगाई की आग में झोंकनेवाली मोदी सरकार के खिलाफ महिलाएं वोट करेंगी.ऐपवा नेत्रियों ने कहा कि महंगाई की मार से महिलाएं बहुत परेशान हैं.गांव की गरीब महिलाओं ने अपने घरों में रखे खाली गैस सिलेंडर को दिखाया और कहा कि ये वर्षों से खाली पड़ी है. गैस की कीमत इतनी ज्यादा है कि भरवाना मुश्किल है.खाने -पीने से लेकर सभी चीजों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि जीवन जीना कठिन हो गया है।