रजौली,20 मई 2024
प्रखण्ड क्षेत्र के नीमाटांड़ के रामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को सत्र 2024-25 के लिए नामांकित बच्चों का स्वागत धूमधाम से किया गया।प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को चहक कार्यक्रम के तहत प्रथम एवं द्वितीय कक्षा में प्रवेश लेने वाले को पारंपरिक भारतीय संस्कृति के अनुसार अक्षत एवं रोड़ी का टीका लगाया गया।साथ ही हाथों में फूल व चॉकलेट देकर शंख ध्वनि एवं हर्ष ध्वनि से स्वागत किया गया।इस दौरान सभी बच्चों के बीच पेंसिल एवं कॉपी का भी वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
चहक कार्यक्रम के प्रशिक्षित शिक्षक अनुज दास ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए भयमुक्त,उन्नत शिक्षण व संस्कार के वातावरण बनाने के लिए संकल्प करवाया गया।साथ ही कहा कि चहक कार्यक्रम का मुख्य मकसद बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है।इसके लिए बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों को खेल खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना है।इस मॉड्यूल के तहत बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल सहज एवं मनोरंजक बनाना है।इस दौरान शिक्षक सुरेश चौधरी, सच्चिदानंद, शिक्षिका बबिता कुमारी,अंजू कुमारी,मंजू कुमारी, नीतू कुमारी के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।