सहरसा 31 मई 2024

पतरघट पशु चिकित्सालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत् रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर निदेशक (आत्मा) राजेश कुमार प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी फैयाजुल हक अंचल निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य के द्वारा किया गया .

इस दौरान उपस्थित किसानों को परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने कहा की किसानों के हित में सरकारी स्तर से चलाई जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उपस्थित किसानों को जैविक खेती से होने वालें फायदें एवं रसायनिक उर्वरक व केमिकल से होने वालें फायदा एवं नुकसान के संबंध में जानकारी दिया जबकि प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा की डीएपी एवं यूरिया के कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से जैविक खेती हीं किसानों के हित में अच्छा हो सकता है उन्होंने मोटे अनाज के खेती पर किसानों को अधिक निर्भर रहनें के लिए जोर दिया उन्होंने कहा की मोटे अनाज जैसे रागी मडुआ एक पौष्टिक अनाज होता है जो डायबिटीज सहित हर्ट से संबंधित बीमारी में काफी फायदेमंद होता है उन्होंने खरीफ महाअभियान 2024 योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत।धान 4.5 क्विंटल सबौर श्री अरहर 30 किलो 90 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 वर्ष से अधिक की वेरायटी 36.6 क्विंटल राजेंद्र मंसूरी स्वर्णा सब -1.50 प्रतिशत सब्सिडी वाले उपलब्ध करवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि मरूआ बीज -1.44 क्विंटल किसानों को वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कुछ किसान का कहना हुआ कि विभाग के अधिकारी द्वारा कृषि फर्टिलाइजर दुकान पर समय-समय पर पहुंचकर जांच करना चाहिए ताकि किकिसान को सुचारू रूप से सरकार का लाभ मिल सके मौके पर कृषि समन्वयक अंबर कुमार मो मुस्तफा मृत्यंजय कुमार विवेकानंद राय किसान सलाहकार रामचंद्र कुमार स्वीटी कुमारी शैलेन्द्र कुमार मणिंद्र कुमार श्यामसुंदर कुमार राजेश कुमार सिंह राजेश कुमार रंजन सहित किसान पवन कुमार सिंह अनिल सिंह पारसनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थें

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.