पटना 29 मई 2024

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,सीबीसी, पटना इकाई द्वारा पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में चलाए जा रहे चार दिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का दिनांक 29 मई 2024 को चौथा व अंतिम दिन था । इस अवसर पर नगर के इको पार्क परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा विशेष हस्ताक्षर अभियान, स्टैंडी तथा अन्य प्रचार सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आम जनता से बढ़ चढ़ कर आगामी 1 जून को मतदान करने की अपील की गई। आपसी परिचर्चा कार्यक्रम द्वारा केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आम जनता को आगामी 1 जून को पटना साहिब तथा पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में होने वाले लोक सभा मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने आम जनों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से पहली बार मत देने वाले मतदाताओं, युवा, महिला, वृद्धजनों तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से पहली बार मत दे रहे मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी तथा परिचर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय से संबद्ध सुरांगन पटना के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत तथा “पहले मतदान फिर जलपान” नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित दर्शकों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।

इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राजू कुमार तथा सुरेंद्र चौधरी तथा स्थानीय नागरिकों की प्रमुख भूमिका रही। पूर्व में नगर के प्रमुख स्थलों- पी एंड एम मॉल ,मैरिन ड्राइव तथा गांधी मैदान में ऐसा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया था। आज के कार्यक्रम के साथ ही चार दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.