दरभंगा 31 मई 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में सर्जना निखार शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्राओं को कई तरह के प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है। दरभंगा इकाई के द्वारा शिविर में पंजीयन से वंचित प्रतिभागियों के लिए दो दिन और तिथि विस्तार किया गया।

पंजीयन को वंचित छात्राएं कल 31 मई और परसो 1 जून तक दो दिवसीय पंजीयन महाअभियान में हर हाल में नामांकन करवा लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा काश्यप ने बताया की इस शिविर के माध्यम से रोजगार पूरक विषयो का निःशुल्क प्रशिक्षण योग्य शिक्षको के कुशल मार्गदर्शन में दिया जाता रहा। शिविर के माध्यम से सैकड़ों छात्राएं प्रतिवर्ष इस शिविर से सीखकर आत्मनिर्भर बन रही है। शिविर में पंजीयन को वंचित छात्राओं को लिए अभाविप के द्वारा 31 मई और 01 जून को विशेष रूप से ‘पंजीयन महाअभियान’ चलाने का निर्णय लिया गया। इच्छुक छात्राएं एम आर एम कॉलेज काउंटर के पास आकर अपना पंजीयन अवश्य करवा लेंगी। विभिन्न महाविद्यालयों से सैकड़ों छात्राए प्रतिदिन इस शिविर हेतु पंजीयन करवा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.